रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर के बाराहीं देवी मेला मैदान पर आयोजित रात्रिकालीन टी-10 टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच जालौन स्ट्राइकर्स व पवन इलेवन के बीच हुआ। अंतिम गेंद तक चले रोमांचक मैच में जालौन स्ट्राइकर्स ने पवन इलेवन को चार रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इससे पूर्व जालौन राइडर्स की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होगा।
शुक्रवार की रात जालौन ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच जालौन स्ट्राइकर्स व पवन इलेवन के बीच हुआ। जिसमें टॉस जीतकर जालौन स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की ओर से अर्जुन ने अपने बल्ले से शानदार शॉट लगाए। उन्होंने आतिशी पारी खेलते हुए मैदान के चारों ओर जमकर रनों की बाररिश की। उन्होंने 32 गेंदों में आठ छक्कों और सात चौकों की मदद से शानदार 86 रनों की पारी खेली। श्रेयस बाजपेई ने 19 और तुषार वर्मा ने 16 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 135 रनों तक पहुंचाया। गेंदबाज अनिकेत तिवारी ने दो ओवर में 16 रन देकर दो विकेट चटकाए। दूसरी पारी में खेलने उतरी पवन इलेवन की टीम की शुरूआत भी शानदार रही। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज हर्षित ने 16 गेंदों में छह छक्कों की मदद 46 रन बनाए और नितिन ने 19 गेंदों में तीन छक्के और दो चौकों की मदद से 32 रन बनाए। सतीश ने 17 और भोला ने 12 रनों का योगदान दिया। अंतिम ओवर तक चले रोमांचक मैच में दर्शक भी उत्तेजित नजर आए। अंतिम गेंद पर पवन इलेवन को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे। लेकिन बल्लेबाज एक रन ही बना सके। इस तरह जालौन स्ट्राइकर्स ने यह मैच चार रनों से जीत लिया और फाइनल में प्रवेश कर लिया। इससे पूर्व जालौन राइडर्स की टीम पहले ही फाइल में पहुंच चुकी है। आयोजक सोनू चौहान और धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को शाम सात बजे से टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जालौन राइडर्स और जालौन स्ट्राइकर्स के बीच खेला जाएगा। विजेता टीम को 1.11.111 रुपये और उपविजेता टीम को 55.555 रुपये नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी दी जाएगी।
