जेपीएल के दूसरे सीजन में इन टीमों के बीच हुआ मुकाबला,, ये बने मेन ऑफ द मैच

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में चल रहे जेपीएल के दूसरे सीजन में तीसरे दिन का मैच झांसी क्रिकेट क्लब ने तारिक इलेवन लखनऊ को छह विकेट से हराकर जीत लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तारिक इलेवन लखनऊ की शुरूआत ही अच्छी नहीं रही। टीम ने पहला विकेट पहले ओवर में ही खो दिया। ओपनर सुमित पाठक 18 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए तो मध्यक्रम के बल्लेबाज राहुल कुमार 26 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा लखनऊ का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। चार बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। पूरी टीम 13.5 ओवर में 56 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। झांसी क्रिकेट क्लब की ओर से तेज गेंदबाज अंकित प्रजापति ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 2.5 ओवर में आठ रन देकर पांच विकेट चटकाए। मैच की अंतिम तीन गेंदों पर उन्होंने हैट्रिक पूरी की। जो इस टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक रही। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मैच के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया और मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई। उधर, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी झांसी क्रिकेट क्लब अक्षय सेन ने नौ गेंद में शानदार 19 रन बनाए। उन्होंने तीन चौके व एक छक्का जड़ा। अंकित प्रजापति ने आठ गेंद में दो छक्के व एक चौके की मदद से 17 रन बनाए। टीम ने मैच में चार विकेट खोकर 61 रन बनाए और छह विकेट से जीत दर्ज की।

Leave a Comment