यूपी के इस जनपद में भाजपाइयों ने अमृत सरोवर पर चलाया सफाई अभियान,,

साढौली कदीम (सहारनपुर । भाजपा मंडल सरोली कदीम के गांव मारवा में अमृत सरोवर तालाब पर भाजपाइयों ने सामूहिक रूप से सफाई अभियान चलाकर सेवा पखवाड़े को मनाया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख चौधरी विश्वास, पूर्व ब्लाक प्रमुख चौधरी इनाम, चौधरी सुभाष, मंडल अध्यक्ष विजय सैनी, मंडल महामंत्री डॉ सतेंद्र सिंह, सेक्टर संयोजक गोपाल कश्यप, ग्राम प्रधान सूरत सिंह, अभिमन्यु राणा, आजाद राणा सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख चौधरी विश्वास ने कहा कि हमारी सरकार प्रत्येक गांव पंचायत स्तर पर अमृत सरोवर योजना को लागू करने जा रही है, जिससे ग्रामीणों को बहुत लाभ पहुंचेगा। इस योजना के अंतर्गत एक और जहां शहरों की तर्ज पर सौंदर्य करण होगा वही बरसाती जल संचय होने से वाटर लेवल भी बना रहेगा।

मंडल अध्यक्ष विजय सैनी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए पार्टी हाईकमान द्वारा दिए जाने वाले सभी कार्यक्रमों में सहभागिता निभाने की अपील की और उन्हें सफल बनाने का आह्वान किया।

Leave a Comment