(विजय सैनी की रिपोर्ट )
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में आज किड्जी न्यू मंडी स्कूल में दशहरे के अवसर पर रामलीला व अन्य रंगा रंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर स्कूल को अति सुंदर रूप से सजाया गया । तथा बच्चो का उत्साह वर्धन करने हेतु विशेष रूप से बच्चों के ग्रैंड पैरेंट्स को बुलाया गया । इस प्रकार स्कूल में दशहरा सेलिब्रेशन के साथ – साथ ग्रैंड पैरेंट्स डे भी मनाया गया । तथा स्कूल की तरफ़ से ग्रैंड पैरेंट्स के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए तथा गेम्स आदि की भी व्यवस्था की गई ।

इस अवसर पर बच्चों को कार्यक्रम प्रस्तुत करता देख वहा उपस्थित सभी लोगो को अपना बचपन याद आ गया । और उन्हें ऐसा अनुभव हुआ की जैसे उन्होंने इन नन्हे मुन्हे बच्चों के साथ अपने बचपन के उन पलों को फिर से जी लिया हो ।
इस कार्यक्रम के अवसर पर चीफ़ गेस्ट के रूप में भ्रम प्रकाश जी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की डायरेक्टर मती चारु भारद्वाज तथा चीफ़ गेस्टस द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम में नर्सरी रोज के बच्चों द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई । तथा जूनियर के.जी. , सीनियर के.जी. व ग्रेड वन के बच्चों द्वारा रामलीला का मंचन किया गया । जिसमें छोटे – छोटे बच्चों द्वारा राम जी के जीवन की प्रमुख घटनाओं को अत्यंत सहजता से प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया। तथा प्ले व नर्सरी लोटस के बच्चों द्वारा रघुपति राघव राजा राम सांग पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर चारु भारद्वाज ने सभी को नवरात्री व दशहरे की बधाई दी तथा सबको बताया की – दशहरा हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। तथा अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को इसका आयोजन होता है। भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था तथा देवी दुर्गा ने नौ रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरान्त महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी। इसे असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है। इसलिए इसे विजयदशमी भी कहते हैं।

इस अवसर पर स्कूल की को- कोऑर्डिनेटर साक्षी बक्शी ने सबको दशहरे की बधाई दी तथा सभी ग्रैंड पैरेंट्स का दिल से आभार प्रकट किया । उन्होंने कहा कि आप सभी ने अपना अमूल्य समय हमें देकर आज के कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए । हम आगे भी आपसे इसी तरह के सहयोग की आशा रखते है । इसी के साथ उन्होंने बच्चों को बताया की कल 2 अक्टूबर है और कल भारत के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी जिन्हें बापू या महात्मा गांधी के नाम से भी जानते है, उनका जन्म दिन है उनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था । जिसे अब गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।गांधीजी विश्व भर में उनके अहिंसात्मक आंदोलन के लिए जाने जाते हैं और यह दिवस उनके प्रति वैश्विक स्तर पर सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है।
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु स्कूल की समस्त शिक्षिकाओं – अरुणा, दीक्षा , दिव्या, तान्या , ऐश्वर्या, स्नेहा ,गरिमा, श्वेता व सिमरन का पूर्ण सहयोग रहा ।




