यूपी के इस जनपद में महिला आरक्षी को मंहगा पड़ा वर्दी पहनकर रील बनाना,,एसपी ने दी ये सजा

In this district of UP, it was costly for the female constable to make a reel while wearing uniform, SP gave this punishment

UP news today । उत्तर प्रदेश के कासगंज ( kasganj )  जनपद में तैनात एक महिला आरक्षी को वर्दी में रील बनाना काफी महंगा पड़ गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला आरक्षी की वर्दी में बनाई गई रील वायरल हुई जिसे देखकर एसपी कासगंज ने महीला आरक्षी को निलंबित कर दिया है ।

यह है मामला

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार कासगंज जनपद के सहावर थाने में तैनात महिला आरक्षी आरती सोलंकी ने वर्दी पहन कर एक रील सोशल मीडिया पर अपलोड की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला आरक्षी की यह रील वायरल होने के बाद जिले के कप्तान ने महिला आरक्षी को निलंबित कर दिया है।

Leave a Comment