यूपी के इस जनपद में सनसनीखेज वारदात ; किसान नेता समेत 3 की गोलियों से भूनकर हत्या,,यह बताया जा रही बजह

Fatehpur news today । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद से मंगलवार को एक बहुत ही सनसनीखेज खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फतेहपुर जनपद के हथगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आखिरी गांव में वर्चस्व की जंग को लेकर एक किसान नेता समेत तीन लोगों की गोलियों से भून कर निर्मम हत्या कर दी गई। सरेराह हुई इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एक साथ एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

रंजिश पुरानी

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर जनपद के हथगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आखिरी गांव में रहने वाले किसान नेता पप्पू सिंह का इसी गांव के रहने वाले पूर्व प्रधान से रंजीश चल रही थी। बताया जा रहा है कि पप्पू की मां रामदुलारी वर्तमान में ग्राम प्रधान है और किसी बात को लेकर पूर्व प्रधान और उनमें रंजिश चली आ रही है। बताया जा रहा है कि आज सुबह पप्पू बाइक से कहीं जा रहे थे और इस दौरान इस गांव के रहने वाले पूर्व प्रधान और उनके बेटे ट्रैक्टर से आ रहे थे और किसी बात को लेकर दोनों में तू तो मैं मैं स्टार्ट हुई और यह बात में संघर्ष में बदल गई इसी के चलते पूर्व प्रधान ने पावर तोड़ फायरिंग करके तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया पुलिस के अनुसार मृतकों में पप्पू पिंकू और अभय प्रताप सिंह है जो मौत की नींद सो गए हैं।

एसपी ने कही यह बात

इस सनसनीखेज वारदात के सम्बंध में एसपी फतेहपुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश में टीमें लगी हुई है और जो परिवार वाले लिख कर देंगे उस हिसाब से विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment