उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में एक युवती को एलिवेटेड रोड पर रील बनाना काफी महंगा पड़ गया । दरअसल उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद अलर्ट हुई पुलिस ने उस पर 17 हजार रुपये का चालान भेजा है ।
उल्लेखनीय है कि आजकल युवाओं में रील बनाने का जोश कुछ ज्यादा ही बढ़ता जा रहा है। वह रील बनाने के चक्कर में यह भी नहीं सोचते कि जिस जगह पर वह रील बना रहे हैं वहां पर कुछ नियम कानून भी लागू है। ऐसा ही एक वाक्य सोशल मीडिया पर गाजियाबाद का वायरल हुआ है जहां पर एक युवती एलिवेटेड रोड पर रील बना रही है। वह रील बनाने का वीडियो रिकॉर्ड कर रही है ।उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इसके बाद पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर उसको चालान भेजा है। चालान भी कोई हजार ₹2 हजार का नहीं है बल्कि पूरे 17000 रुपए का चालान उसे भेजा गया है।