UP news today। उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश के कब्जे से लूट की रकम व एक बाइक भी बरामद हुई है । पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश ने एक ठेकेदार के साथ गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बांदा जनपद के बदौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ठेकेदार के साथ में बाइक सवार बदमाशों ने गोली चलाकर उस समय लूट की वारदात को अंजाम दिया था जब ठेकेदार रकम लेकर जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने लुटेरों को पकड़ने के लिए एसओजी समेत अन्य टीमो को भी लगाया था। बताया जा रहा है कि इन्हीं टीमों में से सूचना मिली कि ठेकेदार के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश इस रोड से आने वाले हैं इस पर पुलिस टीम ने अपना जाल फैलाया। पुलिस का कहना है कि पुलिस टीम ने जब बदमाशों को रोकने का इशारा किया तो वह पुलिस टीम पर गोली चलाने लगे इस पर जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर गया जबकि दूसरा फरार हो गया।
इस संबंध में बांदा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना बदौसा में एक लूट हुई थी ठेकेदार के साथ ₹80000 की लूट करने वाले एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के बाद पकड़े गए लुटेरे का नाम जीतू है। उसके कब्जे से लूट के 51हजार रुपए नगद वा एक बाइक v तमंचा भी बरामद हुआ है।एसपी बांदा ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को ₹25000 का नगद इनाम दिया।