यूपी के इस जनपद में आग ताप रहे लोगों के लिए काल बना ट्रक,, यह हुई दुःखद घटना

In this district of UP, the truck became a disaster for the people who were facing fire, this is a sad incident.

Etawa news today। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है। यहां के इकदिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ट्रक फुटपाथ को तोड़ते हुए चाय की दुकान में जा घुसा जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है।

एसएसपी ने दी विस्तार से जानकारी

घटना की जानकारी देते एसएसपी इटावा

इटावा जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई इस दर्दनाक घटना के संबंध में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने बताया कि इकदिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर मोड़ के पास एक एक्सीडेंट हुआ है एक ट्राला है जो झारखंड नंबर का है जो शायद दिल्ली जा रहा था उस पर वायर लदा हुआ है वह एक चाय पान की दुकान में घुस गया है इसमें तीन लोगों की जो की आग ताप रहे थे उनकी मृत्यु हो गई है और तीन लोग घायल हैं। उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है एसएसपी इटावा ने बताया कि आरोपी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Our Address : Kaiserbagh Lucknow ! Gomti nagar lucknow ! Bhootnath Indira Nagar Lucknow! Contact 9335088801,8317070299
Visit : www.tuliphitech.com

Leave a Comment