यूपी के इस जनपद में डेम में तीन महिलाओं के शव मिलने से हड़कंप,,

झांसी । उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक डैम में 3 महिलाओं की लाश मिली। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में एसएसपी झांसी ने बयान जारी करते हुए कहा कि महिलाओं की शिनाख्त के लिए आसपास के जनपदों समेत मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में भी सूचना दी गई है। महिलाओं को कहीं भी चोट के निशान नहीं है। फिलहाल झांसी के मऊरानीपुर में मिले एक साथ तीन महिलाओं के शव के बाद वहां पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

यह है मामला

झांसी जनपद के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सपरार डैम आज 3 महिलाओं के शव मिले डैम में एक साथ तीन महिलाओं के शव देखकर गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पानी से बाहर निकलवा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

झांसी एसएसपी ने कही ये बात

डैम में एक साथ तीन महिलाओं की लाशें मिलने के संबंध में एसएसपी झांसी ने बयान जारी करते हुए कहा कि झांसी जनपद में मऊरानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सपरार बांध में यहां पर सिंचाई विभाग के कर्मचारी द्वारा सूचना दी गई थी कि 3 महिलाओं की डेड बॉडी वह कर आयी है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची इसमें एक 25 साल की महिला है और दोनों 19 व 20 साल की है लोकल पब्लिक द्वारा भी पहचान नहीं कर पाया है। नजदीकी जनपद टीकमगढ़ में भी सूचना दी गई है और आस-पास जनपदों में भी शिनाख्त कराने के लिए सूचना दे दी गई है कहीं भी चोट के निशान नहीं है तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

एसएसपी झाँसी ने जारी किया बयान

Leave a Comment