रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन नगर के मोहल्ला मुरलीमनोहर में पुरानी पाइपलाइन आधा महीने से ज्यादा समय टूटी हुई है। पाइपलाइन टूटने के कारण पानी की बर्बादी हो रही है तथा लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है।पानी न पहुंचने से लोग परेशान हैं।
नगर में पुरानी पाइपलाइन से पानी आपूर्ति हो रही है। जर्जर पाइपलाइनों से पानी आपूर्ति होने से नगर में जगह जगह पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है जिससे पानी की बर्बादी हो रही है। मोहल्ला मुरलीमनोहर में जब्बार मंसूरी के मकान के पास लगभग 20-25 दिन से पाइपलाइन टूटी हुई है तथा नयी पाइपलाइन भी डली हुई है। पुरानी पाइपलाइन टूटी होने के पानी बह रहा है। प्रतिदिन हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। सड़क पर पानी बहने से सड़क भी खराब हो गयी है। पाइपलाइन टूटने के आसपास के घरों में पानी ठीक से नहीं पहुंच रहा है जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है। इस सम्बंध में अवर अभियंता आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं है पता करके उसे ठीक करा दिया जायेगा ।







