जालौन के इस मुहल्ले में एक सप्ताह से पानी के लिए परेशान हैं लोग,,एसडीएम से लगाई गुहार

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । जालौन के वार्ड नंबर सात मोहल्ला तोपखाना में करीब एक सप्ताह से पानी नहीं आ रहा है। जिसके चलते मोहल्ले के लोग पेयजल के लिए परेशान हैं। परेशान मोहल्ले के लोगों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला तोपखाना वार्ड नंबर सात के निवासी पंकज राठौर, अर्चना राठौर, श्रीकृष्ण, सुशील साहू, पप्पू राठौर, अजय राठौर आदि ने एसडीएम हेमंत पटेल को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके मोहल्ले में लोग करीब एक माह से पेयजल के लिए परेशान हैं। पहले थोड़ा बहुत पानी आता भी था। लेकिन करीब एक सप्ताह से अधिक समय से पानी आना बंद हो गया है। इस बाबत उन्होंने जेई से भी शिकायत की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब तक पानी की समस्या का हल नहीं हुआ है। जेई से बार बार कहने पर एक दो दिन का समय दे देते है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। सर्दी का मौसम चल रहा है। घरों में सुबह दैनिक कार्यों और अन्य कार्यों के लिए ताजे पानी की आवश्यकता होती है। ऐसे में महिलाओं को ठंडे से पानी से ही काम चलाना पड़ता है। मोहल्ले के लोगों को दूर हैंडपंप से पानी लाने के लिए परेशान होना पड़ता है। मोहल्ले के लोगों ने एसडीएम से समस्या का समाधान कराने की मांग की है। जेई आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि नगर पालिका द्वारा नाला बनवाए जाने के चलते पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने जल निगम मे बात की है, शीघ्र ही पाइप लाइन डलवाकर पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।