Etawa news today । उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में बुधवार की सुबह एक बहुत ही दर्दनाक घटना मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इटावा जनपद के इकदिल क्षेत्र में एक अर्टिगा कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वही तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि मृतकों में सभी एक ही परिवार के थे। इटावा में हुई इस दर्दनाक हादसे पर सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों के उपचार की हर सम्भव व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर जनपद के रहने वाले लोग आज सुबह आर्टिग कार से दिल्ली से वापस आ रहे थे। बताया जा रहा है कि अभी सभी लोग इटावा जनपद के इकदिल पिलखर गांव के पास ही पहुंचे थे तभी रोड किनारे खड़े ट्रक में उनकी अर्टिगा कार जा घुसी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चालक को झपकी आने की वजह से यह घटना हुई है जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं तीन लोग बुरी तरह घायल है।
इनकी हुई मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में हमीरपुर के बीना के रहने वाले रामावतार शिवनारायण व उनकी पत्नी शोभारानी और मेरठ के रहने वाले आशू गुप्ता की मौत हो गयी जबकि पूनम उनकी बेटी राशि और बेटा जितेंद्र घायल है।