रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के इस गांव में नाले की सिल्ट की सफाई न होने से आम रास्ते और खेतों में पानी भर रहा है। जिससे आवागमन में दिक्कत होने के साथ ही फसल भी खराब हो रही है। पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर सिल्ट की सफाई कराने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम लहचूरा निवासी राजेंद्र कुशवाहा ने एसडीएम हेमंत पटेल को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव के पानी को बाहर करने के लिए गांव में नाला का निर्माण कराया गया था। यह नाला मलंगा नाले से जुड़ा हुआ है। वर्तमान में यह नाला चोक हो गया है। नाले में जमा गंदगी और सिल्ट के चलते जलभराव हो रहा है। आम रास्ते पर जलभराव होने के साथ ही पानी गांव के बाहर स्थित खेतों में भी भर रहा है। जिससे खेत की फसल खराब हो रही है। नाले की सफाई के लिए कई बार प्रधान व सचिव से शिकायत की है लेकिन अब तक सफाई नहीं हुई है। जिसके चलते किसान और ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। उन्होंने एसडीएम से नाले की सिल्ट की सफाई कराने के लिए प्रधान को निर्देशित किए जााने की मांग की है।







