रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के उरगांव में सीबीएसई के छात्र ने फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, तो वहीं पुलिस को परिजनों ने बताया कि सीबीएसई परीक्षा में फेल होने से वह निराश रहता था उसी के चलते उसने इतना बड़ा कदम उठाया ।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन क्षेत्र के उरगांव निवासी प्रकाश बाबू के 17 वर्षीय पुत्र मोहित सीबीएसई का छात्र का जिसकी कुछ दिन पहले ही परीक्षा परिणाम घोषित हुआ था वह परीक्षा में फेल हो गया था, तभी से बह डिप्रेशन में रहता था, परिवार के लोगों ने उसे बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन उसका मन शांत नहीं दिख रहा था । शुक्रवार की रात्रि में उसने मौका पाकर कमरे के छत के कुंदे से रस्सी डालकर गले में फंदा फंसकर झूल गया यह घटना तकरीबन 3 बजे रात की थी, सभी परिवार के लोग इस दौरान गहरी नींद में सोए हुए थे जब सुबह देखा तो वह कुंदे से झूलता मिला तो घर में कोहराम मच गया मोहित अपने घर में इकलौता पुत्र था।
