Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन क्षेत्र के इस गांव में नवनिर्मित भवन से चोरों ने उड़ाए पंखा समेत अन्य सामान,,जांच में जुटी पुलिस

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के वीरपुरा में प्राथमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन में चोर घुस गए। चोरों ने विद्यालय में लगे पंखे, ट्यूबलाइट व बल्ब आदि चोरी कर लिए। प्रधान व ग्रामीणों ने चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस ने मौके का मुआयना कर जानकारी ली।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वीरपुरा में प्राथमिक विद्यालय के पुराना भवन जर्जर होने के चलते उसके स्थान पर दूसरे भवन का निर्माण कराया गया है। हाल ही में बनकर तैयार हुआ नवनिर्मित भवन अभी विभाग को हस्तांतरित नहीं किया गया है। निर्माण के बाद विद्यालय में पंखे, ट्यूबलाइट, बिजली बोर्ड, तार आदि लगे थे। साथ ही भवन में ताला भी पड़ा थ। शनिवार की सुबह जब प्रधानाचार्य व स्टॉफ विद्यालय पहुंचे तो नवनिर्मित भवन के ताले टूटे थे और दरवाजे खुले थे। स्टॉफ ने जब अंदर जाकर देखा तो विद्यालय में की गई बिजली की फिटिंग का सारा सामान तार समेत गायब था। विद्यालय में लगे पंखे, एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट बिजली बोर्ड तक चोर उखाड़ ले गए थे। चोरी की जानकारी होने पर प्रधान हाकिम सिंह, समेत प्रधानाध्यापक व ग्रामीण शहजाद, बृजेंद्र, महेंद्र कुमार, आराधना साहू आदि ने चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौकें का मुआयना किया और ग्रामीणों से चोरी के संबंध में जानकारी ली है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

Leave a Comment