Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन के इस गांव में कीचड़ भरे दलदल से निकलने को मजबूर हैं ग्रामीण,लगाया यह आरोप,की ये मांग

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में लगभग एक वर्ष पूर्व गांव के प्रधान प्रतिनिधि व सचिव ने खडंजा की ईंटें उखाड़कर सीसी रोड डलवाने का आश्वासन दिया। उखाड़ी गई ईंटों को अन्य स्थान पर प्रयोग कर अब तक सीसी सड़क नहीं डलवाई गई है। जिसके चलते ग्रामीण दलदल से होकर निकलने को मजबूर हैं। पीड़ित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर मामले की जांच कराने एवं गांव में सीसी रोड डलवाने की मांग की है।

ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी लालबहादुर, रमोले, राजेंद्र कुमार, सुरेंद्र, प्रमोद कुमार, महेंद्र कुमार आदि ने जिलाधिकारी राजेश पांडेय को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि उनके गांव में वार्ड नंबर दो में आम रास्ते पर ईंटों का खडंजा डाला गया था। जिससे होकर ग्रामीण आवागमन करते थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लगभग एक वर्ष पूर्व उनके वार्ड में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व सचिव आए और खडंजा की ईंटों को उखाडने लगे। जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो उन्होंने आश्वासन दिया कि इस स्थान पर सीसी रोड डाला जाना है। इसलिए ईंटों को उखाड़ा जा रहा है। इसके बाद उखाड़ी गई ईंटों को गोशाला एवं अन्य स्थान पर लगा दिया गया। जबकि एक वर्ष से खडंजा के स्थान पर सीसी रोड की शुरूआत तक नहीं हो सकी है। बारिश के मौसम में सड़क पर कीचड़ होकर दलदल हो गया है। कीचड़ के चलते लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। यदि निकलना भी पड़ता है तो कपड़े आदि गंदे हो जाते हैं। प्रधान से कई बार शिकायत करने के बाद भी अब तक कुछ नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने इस मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई व वार्ड में सीसी रोड बनवाने की मांग की है।

Leave a Comment