
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में एक गांव तक पहुंचने के मुख्य मार्ग पर सड़़क किनारे लगा हाईटेंशन लाइन का बिजली का पोल सड़क की ओर झुका हुआ है जिससे वाहनों के आवागमन में खतरा बना रहा है। ग्रामीणों ने इस पोल को सही कराने की मांग बिजली विभाग के अधिकारियों से की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम काशीपुरा तक पहुंचने वाले संपर्क मार्ग पर गांव के बाहर तालाब स्थित है। इसी तालाब के किनारे से होकर बिजली की हाईटेंशन लाइन निकली है। हाईटेंशन लाइन निकालने के लिए सीमेंट के दो पोल लगाए गए हैं। काफी समय पूर्व लगाए गए यह बिजली के पोल समय के साथ एक ओर झुकने लगे। वर्तमान में यह पोल सड़क की ओर काफी अधिक झुक गए हैं। पोल झुके होने की वजह से बड़े वाहनों को निकालने में डर बना रहता है। क्षेत्रीय ग्रामीण गजेंद्र सिंह, अशोक कुमार, राहुल, विनोद आदि ने बताया कि पोल सड़क की ओर झुकने से डर बना रहता है। कहीं पोल पोल न जाएं या काई बड़ा वाहन निकलने पर बिजली के तार उससे न टकरा जाएं। यदि ऐसा होता है तो गंभीर दुर्घटना घट सकती है। इस बारे में बिजली विभाग को भी अवगत कराया जा चुका है। लेकिन पोल को सीधा करने के लिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से एक ओर झुके इन पोलों को सीधा कराने की मांग की है। ताकि किसी अनहोनी की आशंका न रहे।






