अमृत महोत्सव में सभी को दिलायी पंच प्रण की शपथ
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Jalaun news today । जब आंखें खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो, जब आंखें बंद हो तो यादें हिन्दुस्तान की हों। हम भी जाये तो कोई गम नहीं, मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो। उक्त लफ्जों के बीच राजकीय मेडिकल कालेज उरई में मेरी माटी, मेरा देश आजादी के अमृत महोत्सव पर पंच प्रण समारोह व गुरुवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । आज हुये इस कार्यक्रम में कालेज के प्रधानाचायर् डा. आरके मौर्य सीएमएस डा. प्रशांत निरंजन, नोडल ऑफिसर डा. शैलेंद्र प्रताप, प्रधानाचार्य कालेज ऑफ नर्सिंग डा. रीना कुमारी, उप प्रधानाचार्या उमा महेश्वरी सहित सभी नर्सिंग फैकल्टी व सभी पैरा मेडिकल एवं नर्सिंग के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
कायर्क्रम की शुरूआत देश के जवानों के कार्य करने के सुझाव से किया गया। आज का युवा साथ मिलकर साम्प्रदायिकता और भ्रष्टाचार का मुकाबला करने को तैयार है। अमृत काल के पंच प्रण कुछ इस प्रकार है जिसमें विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एक व एकजुटता नागरिकों में कर्तव्य की भावनायें पंच प्रण की शपथ सभी को दिलायी गयी। इसके बाद कायर्क्रम में तिरंगा यात्रा ओपीडी परिसर के बाहर से निकाली गयी जिसमें नर्सिंग व पैरा मेडिकल के छात्र-छात्राओं ने जोरशोर से देशभक्ति के नारे लगाये साथ ही लोगों को जागरूक किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कायर्क्रम का हषोर्ल्लास के साथ समापन हुआ है।