(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभाकक्ष में जिला स्तरीय पीस कमेटी की आयोजित बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों आदि के द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में आगामी त्यौहारों को निर्विघ्न रूप से संपन्न करने के लिए उनके सुझाव व अनुभवों को साझा किया गया। इस दौरान अवगत कराया गया कि जनपद में सभी समुदाय आपस में मिलजुल कर एक दूसरे के त्योहारों में सरीक होकर मनाते हैं और एक दूसरे का सम्मान करते हैं। यहां की गंगा-जमुनी तहजीब एक मिसाल है। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आए विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजक तथा पदाधिकारीयो ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि त्योहार के समय विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति तथा साफ-सफाई मुख्य मुद्दा रहता है जिसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी जाए तो कोई भी समस्या उत्पन्न नही होगी। इस अवसर पर यह भी कहा गया कि विसर्जन यात्रा या अन्य कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न रास्तों पर बने गड्ढों आदि को दुरुस्त करा दिया जाए और रोड के किनारों पर झाड़ी आदि कटवा दी जाए तो आवागमन में सुगमता होगी और कार्यक्रम अच्छे से संपन्न करने में सुविधा रहेगी। इस दौरान यह भी अवगत कराया गया कि मूर्ति विसर्जन एवं रावण दहन के दौरान सुरक्षा सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी मुहैया करा दी जाए जिससे कार्यक्रम आयोजकों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
जिलाधिकारी ने उपरोक्त सुझावों/अनुभवों के प्राप्त होने के पश्चात् आयोजकों को आस्वस्त किया कि जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करके अवगत कराई गई व्यवस्थाओं पर अमल करते हुए संबंधितों की ड्यूटी निर्धारित की जाएगी जिससे आप लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि समय-समय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के कार्य स्थल निर्धारित कर संबंधितो की ड्यूटी लगाई जाए जिसकी नाम, नंबर, स्थल सहित सूची उपलब्ध कराएं जिससे आवश्यकता पड़ने पर संबंधित से संपर्क किया जा सके। उन्होंने उप जिलाधिकारियों, अधिशासी अभियंता विद्युत तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए यह आवश्यक है कि ड्यूटी अभी से स्थलवार निश्चित कर दी जाए जिससे संबंधित अधिकारी कर्मचारी स्थल का अवलोकन कर आवश्यकता अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना तैयार कर लें। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कहा कि आप लोगों द्वारा उठाई गई समस्याओं एवं दिए गए सुझाव पर हर संभव अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप लोग भी इसमें सहयोगी की भूमिका निभाये और किसी भी नई परंपरा की शुरुआत न करें, किसी अफवाह आदि पर ध्यान न दें तथा प्रदूषण आदि के बचाव के लिए पॉलिथीन आदि का बचाव करें। उन्होंने कहा कि पांडालों को तैयार करने में सतर्कता बरतें जिससे किसी घटना की संभावना न रहे और कार्यक्रमों की अनुमति के साथ-साथ अस्थाई विद्युत कनेक्शन अवश्य प्राप्त कर लें। मूर्तियों के विसर्जन नदी व नहर में कदापि न किया जाए। उन्होंने कहा कि आवागमन में ट्रैक्टर ट्राली का हर संभव बचाव किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी( वि०/रा०) महेंद्र पाल सिंह ,अपर जिलाधिकारी( न्यायिक) अब्दुल बासित, उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार ,उप जिला अधिकारी अजीतमल राकेश कुमार, उप जिला अधिकारी बिधूना निशांत तिवारी एवं सभी क्षेत्राधिकारी पुलिस, संबंधित अधिकारी व गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।





