विधानपरिषद स्नातक व शिक्षक क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के कार्यालयों का शुभारंभ,, प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कही ये बात

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कानपुर-उन्नाव विधान परिषद निर्वाचन स्नातक व शिक्षक क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के केंद्रीय कार्यालयों का शुभारंभ कानपुर के साकेत नगर एवं जवाहर नगर में किया।


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री चौधरी ने कार्यालयों के उद्घाटन के पश्चात् संवाद करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के बूते भाजपा इस चुनाव को जरूर जीतेगी। हम सभी को एक-एक मतदाता तक पहुंचना होगा उनसे संपर्क व संवाद करना होगा। भारतीय जनता पार्टी सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी एवं सर्वग्राही का मंत्र लेकर चल रही है। भारतीय जनता पार्टी सभी का साथ सभी का विकास तथा सभी का विश्वास अर्जित कर इस विधान परिषद चुनाव में भी अपने निष्ठावान कार्यकर्ताओं के बूते चुनावी रण में उतरी है। हम सबको पोलिंग स्टेशन को केन्द्रित करते हुए योजना रचना बनाकर मतदाता तक पहुंचने की सार्थक रणनीति को अंजाम देना है। प्रत्येक मतदाता से संवाद करते हुए भाजपा के स्नातक क्षेत्र से प्रत्याशी अरुण पाठक एवं शिक्षक क्षेत्र से प्रत्याशी वेणु रंजन भदौरिया के लिए मतदान के आग्रह के साथ जनसम्पर्क करना है।


श्री चौधरी ने कार्यकर्ताओं से आगे कहा कि जिस तरह से हम सब लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव में पन्ना प्रमुख बनाकर काम का विकेंद्रीकरण करते हैं उसी तरह से इन चुनाव में भी हम सबको 10-10 मतदाताओं के लिए 1-1 वरिष्ठ कार्यकर्ता नियुक्त करना चाहिए। समूह में भी शिक्षक तथा स्नातक मतदाताओं के साथ संपर्क व संवाद करना चाहिए।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा प्रत्याशियों के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई, क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, महापौर प्रमिला पाण्डेय, विधायक सुरेंद्र मैथानी, नीलिमा कटियार, अभिजीत सिंह सांगा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment