जिला जालौन में नगर में प्रभात फेरी के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का होगा आगाज,,

Independence Day celebrations will begin with Prabhat Pheri in district Jalaun.

महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण के साथ होगी कायर्क्रमों की शुरूआत

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी (वि. एवं रा.) संजय कुमार की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर आयोजित होने वाले कायर्क्रमों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में कायर्क्रम के अनुसार सवर्प्रथम प्रातः 6 बजे प्रभात फेरी व गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण, ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान, प्रातः 7 बजे नगर में स्थित 21 महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के साथ कायर्क्रमों की शुरूआत होगी।
समारोह की श्रृंखला में प्रातः 9 बजे शासन की विकास योजना का प्रचार-प्रसार विकास भवन उरई, प्रातः 9ः15 बजे राष्ट्रध्वज के साथ तिरंगा यात्रा, प्रातः 9ः30 बजे क्रासकन्ट्री रेस इन्दिरा स्टेडियम से शुरू होकर कालपी रोड पर, प्रातः 10 बजे सभी विद्यालयों के कायार्लयों में वृक्षारोपण, प्रातः 10ः15 बजे सरकारीध्गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान, प्रातः 10ः30 बजे चुर्खी रोड, श्मशान घाट एवं जिला प्रशासन द्वारा नियत स्थानों पर वृक्षारोपण, प्रातः 11ः30 बजे गांधी चबूतरा ठड़ेश्वरी मन्दिर एवं क्षत्रसाल इण्टर कालेज जालौन में गांधी चबूतरा पर रामधुन कायर्क्रम, अपरान्ह 12ः00 बजे से अलौकिक भवन अपनी रसोई जिला पंचायत अध्यक्ष आवास पर तथा नर नारायण सेवा स्टेशन रोड द्वारा गरीब, निराश्रितों को भोजन वितरण, अपरान्ह 12ः30 बजे से 1ः30 बजे तक वंचित वगर् बस्ती राजेन्द्र नगर एवं सिद्विविनायक अस्पताल के पीछे चैरसी में मिठाई वितरण, अपरान्ह 1ः30 बजे मरीजों को फल वितरण जिला अस्पताल एवं जिला महिला अस्पताल, अपरान्ह 2ः30 बजे वृद्धाश्रम उरई में फल वितरण, सायं 6 बजे से आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तगर्त मेरी मांटी मेरा देश सांस्कृतिक कायर्क्रम टाउनहाॅल उरई में आयोजित किये जायेगे। उन्होने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर 14 एवं 15 अगस्त 2023 की रात्रि में सरकारी कायार्लयों, भवनों तथा अन्य इमारतों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्मारकों को प्रकाशित किया जाये। समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद नगर पंचायत प्रत्येक चैराहे पर लाउडस्पीकर लगाकर 15 अगस्त को प्रातः 6 बजे से देशभक्ति गीतों को बजवाना सुनिश्चित करेगे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एनडी शर्मा, परियोजना निदेशक शिवकान्त द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, जेल अधीक्षक नीरज देव, जिल बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रप्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पण्डित एवं जिला स्तरीय अधिकारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment