निर्दलीय विधायक ने की क्षेत्र की जनता के जूतों पर पॉलिश,,, मीडिया से कही यह बात

Independent MLA polished the shoes of the people of the area, said this to the media

Rajsthan news । राजस्थान में जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आती जा रही हैं वैसे-वैसे ही राजनीतिक दल के नेता अपने क्षेत्र की जनता को अपने पक्ष में करने के लिए प्रयास करने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में दौसा के निर्दलीय विधायक ने अपने क्षेत्र की जनता के जूते पर पॉलिश की। इस संबंध में जब मीडिया ने उनसे बात की तो उनका कहना है कि मतदाता और कार्यकर्ता का विधायक सेवक होता है ।

यह है मामला

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में इसी वर्ष विधानसभा के चुनाव होने हैं। राज्य में होने वाले विधानसभा के चुनाव में जनता को अपने पक्ष में करने के लिए राजनीतिक पार्टियों के लोग तरह के काम कर रहे हैं जिससे की जनता उनसे प्रभावित हो और उन्हें वोट दे।

इसी कड़ी में दौसा के विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने मोची की दुकान पर बैठकर वहां से गुजर रहे लोगों के जूतों पर पॉलिश की । अपने विधायक को जूते पर पॉलिश करते देख वहां लोगों की भीड़ लग गई । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निर्दलीय विधायक ने एक के बाद एक कई लोगों के जूतों पर पॉलिश की ।

विधायक ने कही यह बात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विधायक द्वारा की गई क्षेत्र की जनता के जूतों पर पॉलिश के संबंध में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम कार्यकर्ता और जनता को यह एहसास दिलाना चाहते हैं कि विधायक छोटा होता है मतदाता बड़ा होता है । विधायक, मतदाता और कार्यकर्ता का सेवक होता है। फिलहाल निर्दलीय विधायक द्वारा की गई जनता के जूतों पर पॉलिश के संबंध में अब लोगों का कहना है कि चुनाव नजदीक है और क्षेत्र की जनता को अपने पक्ष में वोट करने के लिए यह सब किया जा रहा है।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment