
ICC Champion trophy 2025 । दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराने के बाद भारत ने जीत हासिल कर ली है। भारतीय टीम को मिली इस जीत के बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए उनकी हौसला अफजाई की है । गृहमंत्री ने कहा कि भारतीय टीम बहुत अच्छा खेली है। में पूरी टीम को आगे के मैचों के लिए बधाई देता हूँ।
बता दे आपको दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में आज भारत और पाकिस्तान के बीच में मैच हुआ । इस मैच में भारत ने पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए थे और जवाबी खेल में उतरी भारतीय टीम ने 6 विकेट से पाकिस्तान को परास्त करते हुए जीत हासिल कर ली है ।

आज हुए इस मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा है। भारतीय टीम को मिली इस जीत के बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है । उन्होंने सोशल साइट्स X पर लिखा कि भारतीय टीम का बहुत शानदार प्रदर्शन रहा और खिलाड़ी बहुत अच्छा खेले हमें पूरी टीम पर गर्व है।

