भारत ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा अपने नाम की सीरीज

चेन्नई में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के वनडे मैच में आज ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर सीरीज जीत ली है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सिरीज़ के आख़िरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ख़िलाफ़ 21 रन से जीत दर्ज की है। रिपोर्ट के अनुसार इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिरीज़ 2-1 से अपने नाम कर लिया।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार यह पिछले चार साल में घरेलू ज़मीन पर वनडे सिरीज़ में भारत की दूसरी हार है। दोनों बार यह कारनामा ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ही किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 269 रनों पर ऑलआउट हो गई थी जिसके बाद भारतीय टीम 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 248 रन पर सिमट गई।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली की 54 रनों की अर्धशतकीय पारी भी भारत को हार से नहीं बचा सकी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दाएं हाथ के स्पिनर एडम जम्पा ने चार विकेट चटकाएं। वहीं, दो विकेट एश्टन अगर के नाम रहा जबकि, मार्कस स्टोनिस और सीन एबॉट एक-एक विकेट लिए।
इससे पहले भारत के लिए गेंदबाजी के दौरान कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने तीन-तीन विकेट निकाले( साभार बीबीसी )

Leave a Comment