देश की राजधानी दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा कर जीत हासिल कर ली है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 115 रन के लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने केवल चार विकेट खोकर हासिल कर जीत हासिल कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद रहते हुए सबसे ज़्यादा 31 रन बनाए। इस मैच में कुल 10 विकेट हासिल करने और पहली पारी में 70 रन बनाने वाले रवींद्र जडेजा को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत ने 4 मैचों की इस श्रखला में 2 – 0 से बढ़त बना ली है।




