Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भारतीय मूल के ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री,,,

दीपावली के पवित्र त्योहार के अवसर पर भारतीयों के लिए एक गर्व करने वाली खबर भी प्रकाश में आई है। दरअसल आज ब्रिटेन में एशियाई मूल के ऋषि सुनक को कंजरवेटिव पार्टी का नेता चुन लिया गया है । और वह ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषि सुनक कल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के पद की कुर्सी संभाल सकते हैं । रिपोर्ट के अनुसार वह ब्रिटेन के पहले एशियाई मूल के प्रधानमंत्री होंगे। इस बात की घोषणा सर ग्राहम बैंडी ने इसकी औपचारिक कर दी है।
बता दें आपको बीते दिनों ही ब्रिटेन की नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री लिज ट्रेस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद ही ब्रिटेन में नए प्रधानमंत्री की कवायद शुरू हो गई थी। आज एशियाई मूल के ऋषि सुनक को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद ऋषि सुनक ने उनको समर्थन देने वाले सांसदों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि सांसदों के समर्थन से वह विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहे थे।

अपने सम्बोधन में कही ये बात

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में नाम का ऐलान होने के बाद ऋषि सुनक ने कहा कि यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है कि मैं जिस पार्टी से प्यार करता हूं उसकी सेवा करने और देश की सेवा करने का मौका मुझे मिला है उन्होंने कहा कि मैं लिज ट्रेस को देश के लिए उनके द्वारा दी गई सेवा के लिए धन्यवाद देता हूं।

उन्होंने कई बदलाव के बीच अपनी सेवा गरिमा के साथ कि अपने संसदीय सहयोगीयों का समर्थन और कंजरवेटिव और यूनियनिस्ट पार्टी के नेता के रूप में चुने जाने पर वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं संकल्प लेता हूं कि अपने काम को ईमानदारी और विनम्रता के साथ ब्रिटेन की जनता की सेवा करेंगे और इसके लिए दिन-रात काम भी करेंगे।

Leave a Comment