रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बिजली विभाग के बकाएदारों को लाभ दिलाने के लिए ओटीएस योजना के तहत ग्राम क्योलारी में कैंप लगाकर बकाएदारों के रजिस्ट्रेशन किए गए। साथ ही बकाएदारों से बिल भी जमा कराए गए।
बिजली विभाग के बकाएदारों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा ओटीएस योजना लागू की गई है। जिसके तहत उपभोक्ताओं को ब्याज में माफी दी जा रही है। इसका लाभ लेने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही बिजली विभाग भी कैंप लगाकर लोगों को इस योजना के तहत पंजीकरण कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
बिजली उपकेंद्र खकसीस के अंतर्गत ग्राम क्योलारी में अधिशाषी अभियंता द्वितीय महेंद्र नाथ भारती के नेतृत्व में कैंप लगाया गया। जिसमें अधिशाषी अभियंता ने ग्रामीणों को बताया कि ओटीएस योजना के माध्यम से बकाएदार ब्याज में छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। एकमुश्त बकाया जमा करने पर शत प्रतिशत ब्याज में छूट प्रदान की जाएगी। इसकंे अलावा किस्तों में भी बकाया धनराशि जमा की जा सकती है। इसमें भी उन्हें किस्तों के आधार पर छूट का लाभ मिलेगा। गांव में लगाए गए कैंप में लगभग 95 हजार रुपये बकाएदारों से वसूल किए गए। साथ ही 36 बकाएदारों के योजा के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन किए गए। एसडीओ रामसुधार ने कहा कि काटे गए कनेक्शन बिल जमा करके ही जुड़वाएं। चोरी से कनेक्शन जोड़ने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक उपभोक्ताओं से इस योजना का लाभ लेने की अपील की है। इस मौके पर जेई रमाकांत वर्मा, टीजीटू शशिभूषण भारद्वाज आदि मौजूद रहे।