Noida news today । उत्तर प्रदेश के नोएडा में तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर को वर्दी पहन कर रील बनवाना काफी महंगा पड़ गया । खुद पर बनवाई रील वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है ।
यह है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार गौतम बुद्ध नगर जनपद के नोएडा में तैनात इंस्पेक्टर अजय को हीरो बनने का शौक चढ़ गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी के चलते नोएडा के सेक्टर 126 थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर अजय ने खुद पर एक गाना बनाया और गाने में थाना प्रभारी ने वर्दी पहनकर रोल भी निभाया और इसकी रेल बनवाई जब यह रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो इसका संज्ञान नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने लिया और उन्होंने अनुशासनहीनता के आरोप में इंस्पेक्टर अजय को लाइन हाजिर कर दिया है।