Kashganj news today। उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में बुधवार की देर रात उसेl समय हड़कंप मच गया जब दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर एक पक्ष ने फायरिंग कर दी । जिसमें एक इंस्पेक्टर को गोली लग गई । इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया । आनन-फानन में गोली लगने से घायल हुए इंस्पेक्टर को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया जहां से उनको अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है।
यह हुई घटना
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार कासगंज जनपद के सिकंदरपुर बैश थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला नरपत गांव में बुधवार की देर रात दो पक्षों में पशुओं को लेकर विवाद शुरू हो गया था। और देखते ही देखते यह विवाद काफी बढ़ गया और दोनों पक्षों से फायरिंग होना शुरू हो गया।
फायरिंग की सूचना पाकर मौके पर इंस्पेक्टर हरिभान सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे और उन्होंने झगड़ रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी दौरान एक पक्ष ने पुलिस टीम पर भी फायरिंग करना शुरू कर दिया जिससे एक गोली इंस्पेक्टर को लग गई और वह घायल होकर वहीं गिर पड़े। अचानक हुई इस घटना से वहां हड़कंप मच गया और आनन फानन में घायल अवस्था में इंस्पेक्टर को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। फिलहाल गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है और पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच करने में जुटे हुए हैं।
एसपी ने दी जानकारी
कासगंज जनपद में हुई इस घटना के संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि इंस्पेक्टर के गले के पास गोली लगी है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ भेजा गया है। एसपी ने बताया कि आरोपी दोनों पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए हैं और गांव में कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और अभी गांव वालों से पूछताछ की जा रही है।