रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन नगर की महिला क्रांतिकारी ताईबाई को उचित सम्मान दिलाने के लिए बौद्धिक काउंसिल ग्रुप अभियान चला रहा है। बौद्धिक काउंसिल ग्रुप के पदाधिकारियों ने नगर की महिला शासिका के नाम से नगर में निर्माणाधीन परिवहन विभाग के बस स्टैंड का नाम क्रांतिकारी ताईबाई के नाम पर रखने व नगर से ग्वालियर के लिए 2 बसों का संचालन कराने के लिए परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौंपा है।
बौद्धिक काउंसिल ग्रुप के पदाधिकारियों ने उतर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिहं को मांग पत्र के माध्यम से कहा कि एतिहासिक नगर जालौन की प्रथम महिला शासिका व क्रांतिकारी वीरांगना ताई बाई रहीं। जिन्होंने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों से लोहा लिया। नगर के लिए उन्होंने उन्होंने सर्वाेच्च बलिदान दिया। नगर की अंतिम शासिका और बिना भय के शासन किये जाने से नगर के लोगों का उनसे बहुत लगाव है। ऐसे में जनता के सम्मान के लिये नगर में परिवहन विभाग के निर्माणाधीन बस का नामकरण उनके नाम पर किया जाये तथा उनकी मूर्ति स्थापित कर उनको अगली पीढ़ी के बीच प्रासंगिक बनाये रखने तथा उनके सौर्य गाथा से परिचित कराने के लिए जनहित में आवश्यक है। जिससे नगर की जनता को अपने नगर की वीरांगना पर गर्व महसूस हो और आने वाली पीढियां उन्हें याद कर सके। पदाधिकारियों ने जनहित को देखते हुए नगर से ग्वालियर के लिए परिवहन विभाग की कम से कम 2 बसों का संचालन कराया जाये। इस मौके संगठन अध्यक्ष वाचस्पति मिश्रा, सचिव केसी पाटकार, अनिल मित्तल, गिरीश गुप्ता, श्रवण कुमार श्रीवास्तव, भगवती मिश्रा, शशिकांत, राहुल यादव, योगेन्द्र राठौर आदि लोग मौजूद रहे।





