लखनऊ में आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय होम्योथिक कांफ्रेंस,, आयुष मंत्री ने किया उद्घाटन,,

International Homeopathic Conference held in Lucknow, AYUSH Minister inaugurated

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को रिसर्च सोसायटी आफ़ होम्योपैथी के तत्वधान में तृतीय अंतर्राष्ट्रीय होम्योपैथिक कॉन्फ़्रेन्स का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र (दयालू)ने किया तथा अध्यक्षता Central Council of Homoeopathy के पूर्व चेरमेन डॉ0 रामजी सिंह ने की। रिसर्च सोसायटी आफ़ होम्योपैथी के अध्यक्ष डॉ0 सी0 पी0 सिंह ने रिसर्च सोसायटी आफ़ होम्योपैथी के गठन से लेकर अभी तक की गयी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ़्रेन्स के विषय में बताया।

नैशनल मेडिकल कमिशन भारत सरकार के सदस्य ने स्वर्गीय डॉ0 अनिरुद्ध वर्मा को आज के दिन याद करते हुए कहा कि हम सब लोगों को होम्योपैथी के लिए सतत प्रयास करते रहना चाहिए। भारत सरकार के सभी होम्योपैथिक विद्यालयों में अंतः रोगी विभाग (IPD) पर ध्यान देना चाहिए।

आयुष मंत्री ने सम्बोधन में कहा कि ये भारतवर्ष के लिए गर्व की बात है कि जो विधा जर्मनी में पैदा हुई आज उसके सबसे ज़्यादा अपनाने वाले भारतवर्ष में हैं और इसके विषय में सरकार सतत प्रयासरत है कि यह विधा उन्नति करे। जिस कड़ी में अभी जल्द ही लखनऊ में ही HDRI के कैम्पस का उद्घाटन भारत सरकार के आयुष मंत्री द्वारा किया गया है। हरियाणा से आये डॉ नवनीत बिदानी ने बच्चों में होने वाले मानसिक रोगों पर अपने शोध पत्र पढ़े , साथ ही साथ दिल्ली से आये डॉ दीपक शर्मा ने महिलाओं में होने वाले रोगों पीसीओडी पर अपने शोध पत्र पढ़े । कार्यक्रम में युवा चिकित्सक डॉ गौरी शंकर , डॉ अविनाश , डॉ आदर्श , डॉ पंकज श्रीवास्तव डॉ अमित श्रीवास्तव, डॉ निशांत एवं डॉ गौरांग इत्यादि चिकित्सक उपस्थित रहे !

Leave a Comment