लखनऊ में बिल्डिंग ढहने का मामला : सीएम योगी के निर्देश पर गठित हुई जांच समिति,,

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते कल हुई तीन मंजिला इमारत गिरने के बाद आज हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है। इस घटना की जांच के लिए रविवार को योगी सरकार ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल जाकर इस हादसे में घायल लोगों से भी मुलाकात की थी।
बता दें आपको यह हादसा शनिवार को लखनऊ के सरोजनीनगर में हुआ था जहां एक कमर्शियल इमारत गिर गई थी. इस मामले में सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि कारणों के तह तक जाकर जांच की जाए जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गठित समिति की अध्यक्षता गृह विभाग के सचिव संजीव गुप्ता करेंगे, जिन्हें पैनल का अध्यक्ष बनाया गया है. आवास और शहरी नियोजन विभाग के सचिव बलकार सिंह और विजय कनौजिया, मुख्य अभियंता (मध्य क्षेत्र), लोक निर्माण विभाग, लखनऊ, समिति के दो अन्य सदस्य हैं।

Leave a Comment