रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन में रंगबाजी को लेकर कुछ लोगों ने भाजपा नेता के साथ मारपीट कर दी। भाजपा नेता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चुर्खीबाल निवासी रामचंद्र (रामू गुप्ता) भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं। गुरूवार की रात करीब 12 बजे वह औरैया रोड स्थित एक होटल पर अपने साथी दीपू तोमर निवासी मोहल्ला रावतान के साथ खाना खा रहे थे। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि खाना खाते समय वहां नारोभास्कर निवासी रिजवान, दीपू चौहान निवासी तरसौल थाना सिरसा कलार, वाजिद व साजिद आ गए और उनके साथ रंगबाजी दिखाते हुए गालियां देने लगे। जब उन्होंने शांत होने के लिए कहा तो वाजिद व साजिद ने मिलकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसे खींचकर दूर तक ले गए। जब उनके साथी बचाने के लिए आए तो जान से मारने की धमकी दे डाली। मारपीट के बाद सभी वहां से भाग गए। इसी बीच उनकी जेब में पड़े 70,000 रुपये कहीं गिर गए। तलाशने के बाद भी रुपये नहीं मिले। पीड़ित भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि इससे पूर्व 10 मार्च को जब वह चुंगी नंबर चार के पास अपने साथियों के साथ खड़े होकर वार्तालाप कर रहे थे। तभी रिजवान वहां आ गए और तमंचा लहराते हुए उनके साथ अभद्रता की। जब उन्होंने डांटा तो वह देख लेने की धमकी देकर वहां से भाग गए थे। इसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली में भी की थी। लेकिन उस समय कोई कार्रवाई न होने से उनके साथ यह घटना हो गईं। भाजपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी।