रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में सोने चांदी के व्यापार में साझेदारी के बाद अब साझेदार हिसाब नहीं दे रहा है। उल्टा उसे फंसाने की धमकी दे रहा है। पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली में तहरीर देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सींगपुरा निवासी शशिवेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसकी दुकान नगर के गांधी मार्केट में स्थित है। लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व उनकी दुकान पर नगर के ही एक व्यक्ति आए और सोने, चांदी के व्यापार में साजेदारी करने की बात करने लगे। उनकी बातों से वह विश्वास में आ गया और साझेदारी कर ली। साझेदारी में उसने डेढ़ लाख रुपये और साझेदार ने एक लाख रुपये लगाए। कुछ समय तक तो सब ठीक चलता रहा। दुकान का सारा हिसाब किताब साझेदार के पास ही रहता था। इसके बाद बीते दिसंबर माह में उसकी भतीजी की शादी और शादी के बाद तबियत खराब होने के चलते वह दुकान पर नहीं बैठ सका। तब तक दुकान के मुनाफे का छह लाख रुपया और सोने चांदी का सामान दुकान में था। बीती छह मई को तबियत सही होने पर जब वह दुकान पर गया तो दुकान बंद थी। साझेदार के घर जाकर जब पूछा तो कहा कि अब उसका दुकान में कुछ नहीं है। जब उसने दुकान का हिसाब देने के लिए कहा तो उसे भगा दिया। कुछ दिन बाद उसने फिर कहा तो धमकी देने लगा। गुरूवार को वह वह पर था तभी साझेदार घर में आ गया और धमकी दी कि यदि हिसाब और रुपये मांगे तो वह उसे फर्जी मुकदमे में फंसा देगा। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग आए तो जान से मारने की धमकी देकर चला गया। पीड़ित ने पुलिस से उसकी समस्या का समाधान कराने की गुहार लगाई है। वहीं, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

