देश में चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में शनिवार को बड़ा ही रोमांचक मुकाबला हुआ। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया यह मैच उतार चढ़ाव से भरा और बेहद रोमांचक रहा।रिपोर्ट के अनुसार रिंकू सिंह की ज़ोरदार बल्लेबाज़ी के बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को केवल 1 रन से हराकर प्लेऑफ़ में जगह बनाई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिंकू सिंह ने छह चौके और चार छक्के की मदद से 33 गेंदों पर 67 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 176 रन बनाए। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुरुआत अच्छी की पहले ओवर में ही वेंकटेश अय्यर ने स्कोर 15 रन पर पहुंचा दिया।और दूसरे ओवर में जेसन रॉय ने कमान संभाली और इस ओवर में भी 15 रन जुटाए। पांचवे ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान क्रुणाल पंड्या की लगातार तीन गेंदों पर जेसन रॉय ने चौका जड़ा. लेकिन प्लेऑफ़ के आख़िरी ओवर में वेंकटेश अय्यर को कृष्णप्पा गौतम ने रवि बिश्नोई के हाथों कैच आउट करा दिया( साभार बीबीसी)
