जालौन क्षेत्र में तीन दिन से हो रही बारिस,,जलमग्न हुए कई कार्यालय,,

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में मंगलवार से शुरू हुई बारिश गुरुवार को भी जारी रही। तीन दिन से लगातार बारिश होने के कारण नगर व ग्रामीण क्षेत्र पानी पानी हो गया है। नगर की गलियों के साथ सरकारी कार्यालयों में भी जलभराव हो गया है। जलभराव के चलते आम जनता के साथ सरकारी कर्मचारी व अधिकारी परेशान हैं।
घनघोर बारिश के माह भाद्रपद में तीन दिनों से लगातार बारिश चल रही है। मंगलवार की दोपहर बारिश होने के बाद मौसम खुल गया था। इसके बाद रात से फिर बारिश शुरू हो गई। यह बारिश बुधवार को पूरे दिन व रात में रूक रूक होती रही। यह सिलसिला गुरुवार भी जारी रहा।

डिप्टी सीवीओ के आवास में भरा पानी

लगातार हो रही बारिश के नगर में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। मोहल्ला दलालनपुरा, चिमनदुबे, कछोरन, तोपखाना, हरीपुरा, काशीनाथ, जोशियाना समेत कई मोहल्लों में पानी भर गया। इसके साथ सरकारी कार्यालयों क्षेत्र पंचायत कार्यालय व आवासीय परिसर, पशु चिकित्सालय, बाल विकास पुष्टाहार परियोजना कार्यालय, सब रजिस्ट्रार कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कृषि उत्पादन मंडी समिति समेत कई सरकारी कार्यालय जल मग्न हो गए। सबसे ज्यादा खराब स्थिति 62 ग्राम पंचायतों के विकास करने के जिम्मेदार कार्यालय क्षेत्र पंचायत कार्यालय की है।

ब्लॉक परिसर में भरा पानी

कार्यालय परिसर में तालाब होने के बाद भी पानी निकासी के अभाव में कार्यालय जल मग्न है। जनता कार्यालय नहीं जा पा रही है। कर्मचारी व अधिकारी भी परेशान हैं। पानी को निकालने के लिए सबमर्सिबल पंप चलाना पडा है। फिर भी लगातार हो रही बारिश के चलते पानी खाली नहीं हो पा रहा है।

Leave a Comment