
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के सहाव गांव में बारिश के मौसम में पंचायत भवन तक पहुंचना मुश्किल है। इस मार्ग पर कीचड़ ही कीचड़ पसरा नजर आता है। ग्रामीणों ने पंचायत भवन के रास्ते को दुरूस्त कराने की मांग डीएम से की है।
स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सहाव गांव में गांव के किनारे ही ग्राम पंचायत भवन बना हुआ है। ग्राम पंचायत भवन पर आवश्यक कार्य निपटाए जाते हैं। लेकिन बारिश के मौसम में ग्राम पंचायत भवन तक पहुंचना मुश्किल है। ग्राम पंचायत भवन तक पहुंचने का जो रास्ता है बारिश में वहां जलभराव हो जाता है। वहां पानी और कीचड़ ही नजर आता है। ग्रामीण प्रशांत कुमार त्रिपाठी, रविंद्र, बबलू, रामकुमार, राजू, कल्लू, राजेंद्र, अवनीश, हरनारायण, सुमित आदि ने बताया कि ग्रामीणों को अपने आवश्यक कार्य के लिए ग्राम पंचायत भवन जाना पड़ता है। लेकिन बारिश के मौसम में पंचायत भवन तक पहुंचना मुश्किल भरा है। पंचायत भवन के रास्ते में जलभराव हो जाता है। इसके अलावा कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है। यदि जाना जरूरी हो तो लोगों को आधे पैर कीचड़ में सनाकर पहुंचना पड़ता है। आरोप है कि ग्रामीण कई बार पंचायत भवन के रास्ते को बनवाने की मांग ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव जितेंद्र कुमार से कर चुके हैं। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पंचायत सचिव समस्या को सुनकर भी अनसुना कर देते हैं। जिससे ग्रामीण परेशान हैं। जब पंचायत भवन के रास्ते का ही यह हाल है तो गांव के अन्य रास्तों का अंदाजा स्वयं ही लगाया जा सकता है। गांव की कई गलियों का भी ऐसा ही हाल है। परेशान ग्रामीणों ने डीएम से पंचायत भवन के रास्ते को बनवााने और जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान के लिए ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव को निर्देशित किए जाने की मांग की है।
