Jalaun news today ।जालौन नगर में बारिश के मौसम में पहली बार बुधवार को दो घंटे की झमाझम बारिश हुई। झमाझम बारिश से नगर में सभी जगह पानी ही पानी नजर आया। हालांकि लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली। लेकिन घरों में पानी भरने से लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ी।
बुधवार को दोपहर के बाद अचानक से आसमान में बादल घिर आए। लगभग साढ़े तीन बजे से आधा घंटे तक झमाझम बारिश हुई। झमाझम बारिश के चलते गालियां पानी से भरी हुई नजर आई। हालांकि लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। इसके बाद भी पानी बरसने और बूंदा बांदी का सिलसिला जारी रहा। नगर के नाले बारिश के पानी से उफान मार रहे थे। चुर्खी रोड पर अभी हाल ही बने नाले में पानी न समाने के कारण चुर्खी रोड के मोहल्ला भवानीराम, चुर्खीबाल, फर्दनवीस, जोशियाना, हरीपुरा, दबगरान, हरीपुरा, काशीनाथ, चौधरयाना समेत अधिकांश मोहल्लों में पानी भर गया। नगर पालिका परिषद के सामने, चिमनदुबे आदि स्थानों पर जगह जगह पानी भरने के कारण लोगों को दिक्कत हुई। वहीं नालों का गंदा पानी लोगों के घरों में घुसने से उन्हें भी परेशानी उठानी पड़ी। गया जिससे लोगों की मुसीबत बढ़ गयी। बारिश में जलभराव रोकने के लिए नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों को लगाया गया था। इसके बाद भी पहली झमाझम बारिश में लोगों को जलभराव से निजात नहीं मिल सकी।
चोर काट ले गए बिजली के तार,,कई गांव में गुल हुई बिजली,,
uttampukarnews
सुबह से निकली धूप,,खिले लोगों के चेहरे,, जमकर उठाया लुत्फ
uttampukarnews