मुज्जफरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक शराबी मनचले युवक को नशे की हालत में एक महिला के घर में घुसना काफी मंहगा पड़ गया। शराबी युवक के घर मे घुसने पर महिला ने उसे पकड़ लिया और वह उसे पीटते हुए थाने पर ले गयी। सोशल मीडिया पर वायरल हुये इस वीडियो के सम्बंध में पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
यह था मामला
वायरल वीडियो के अनुसार मुज्जफरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में एक मनचले नशे में धुत युवक क्षेत्र की ही रहने वाली महिला के घर मे जा घुसा जिसे देख महिला ने उसे पकड़ लिया और फिर वह उसको अपने घर से पीटते हुए थाने पर ले गयी और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने जारी किया यह बयान
शराबी युवक के पीटते हुए वायरल वीडियो के सम्बंध में मुजफ्फरनगर की मंसूरपुर पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि सम्बंधित प्रकरण में युवक को हिरासत में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।।
