राहुल उपाध्याय
Nepal news today। नेपाल देश में इस समय जेन-जेड का आंदोलन और राजनीतिक संकट चल रहा है। लगातार प्रदर्शन के बाद अस्थायी सरकार बनाने पर चर्चा तेज है। इसी बीच बर्दिया के जयराम बीसी ने कहा है कि अगर कोई आगे नहीं आता तो वे खुद प्रधानमंत्री बनने को तैयार हैं। उनका कहना है कि वे भ्रष्टाचार खत्म करेंगे, आगजनी से नष्ट हुई इमारतों का पुनर्निर्माण कराएंगे और 6 महीने के भीतर निष्पक्ष चुनाव कराकर सत्ता जनता को सौंप देंगे। बीसी का सुझाव है कि अगर उन्हें मौका न मिले तो जेन-जेड आंदोलन के प्रतिनिधि या किसी शहीद परिवार के सदस्य को नेतृत्व दिया जाना चाहिए। फिलहाल चर्चा जारी है और लोग पारदर्शिता व न्याय दिलाने वाले व्यक्ति की मांग कर रहे हैं। जयराम बीसी का यह बयान राजनीतिक बहस को और गर्म कर रहा है।

