रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी उपभोक्ता जल संस्थान का बिल जमा नहीं कर रहे हैं। 4-4 दसक से बिल जमा न करने वाले 89 उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया। चिन्हित किये उपभोक्ताओं से वसूली के राजस्व विभाग को आर सी भेज दी गयी है।
झांसी डिवीजन जल संस्थान झांसी का स्थानीय कार्यालय नगर के 4300 से ज्यादा उपभोक्ताओं को जलापूर्ति करता है। अधिकांश उपभोक्ता जल संस्थान का बिल जमा करते हैं। इसके बाद भी सैकड़ों उपभोक्ता है जो बिल जमा करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। जल संस्थान ने लगभग 30-40 वर्ष से बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं को चिन्हित किया है। 50 हजार से ज्यादा के 89 उपभोक्ताओं को चिन्हित कर उनसे जल कर जमा करने के लिए राजस्व विभाग को रिकवरी कैपिटल जमा कराने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से कार्यवाही कर दी है। अवर अभियंता आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि 50 हजार से ऊपर के 89 उपभोक्ताओं को चिन्हित कर उनसे वसूली के लिए आर सी जारी कर दी गयी है। आर सी जारी होने वाले उपभोक्ताओं में वीरन लाल ओझा 73 हजार, शांति देवी 60 हजार, कल्लू शाह नारोभास्कर 55 हजार, चन्द्रशेखर हरीपुरा 55 हजार, ओमप्रकाश ओझा 53 हजार, मंगली हरीपुरा 51 हजार, अमर चन्द्र हरीपुरा, बाबूराम हरीपुरा, सरमन हरीपुरा, मोहनदास स्वर्णकार जोशियाना, सैयद डाबर हुसेन दबगरान, सुरेन्द्र पाल बालमभट्ट, विशम्भर सिंह आदि के 50 हजार के बकायेदारों की आर सी जारी की गयी है। इन उपभोक्ताओं से राजस्व विभाग बिल वसूल करेगा।

