जालौन व रामपुरा बने यूपी के टॉप आकांक्षात्मक विकास खण्ड, मिलेंगे ₹20 करोड़ के पुरस्कार

मुख्यमंत्री योगी जल्द करेंगे सम्मानित, स्वास्थ्य व शिक्षा में शानदार प्रदर्शन

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना “आकांक्षात्मक विकास खण्ड” के तहत उत्तर प्रदेश के जालौन जिले ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। योजना की वार्षिक डेल्टा रैंकिंग 2024-25 में जिले के जालौन और रामपुरा विकास खण्ड ने पूरे प्रदेश में टॉप रैंक हासिल की है। इन दोनों खण्डों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कुल ₹20 करोड़ की प्रोत्साहन राशि और पुरस्कार दिया जाएगा।

राज्य के नियोजन विभाग द्वारा जारी की गई इस डेल्टा रैंकिंग में प्रदेश के 108 आकांक्षात्मक विकास खण्डों का मूल्यांकन स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, बुनियादी ढांचा और सामाजिक विकास जैसे क्षेत्रों में वर्षभर के कार्यों के आधार पर किया गया। इस सूची में जालौन विकास खण्ड ने समग्र प्रदर्शन में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रामपुरा विकास खण्ड द्वितीय स्थान पर रहा।

सरकार की ओर से तय मानकों के अनुसार,

प्रथम स्थान प्राप्त खण्ड को ₹2.5 करोड़,

द्वितीय को ₹1.5 करोड़,

तृतीय को ₹1 करोड़,

अन्य चयनित खण्डों को ₹50 लाख की राशि दी जाएगी।

इन पुरस्कारों का उद्देश्य विकास खण्डों में चल रहे कार्यों को नई गति देना और अन्य खण्डों को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना है।

स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सबसे आगे जालौन जनपद

रैंकिंग रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2024 से मार्च 2025 के बीच स्वास्थ्य एवं पोषण क्षेत्र में रामपुरा विकास खण्ड ने प्रदेश भर में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है, वहीं जालौन विकास खण्ड ने इस क्षेत्र में तीसरी रैंक हासिल की।

शिक्षा के क्षेत्र में भी जालौन विकास खण्ड ने राज्य में पहला स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है।

मुख्यमंत्री देंगे पुरस्कार

इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इन विकास खण्डों को सम्मानित करेंगे और पुरस्कार राशि सौंपेंगे। मुख्यमंत्री ने पहले भी इस योजना को लेकर स्पष्ट किया है कि राज्य के पिछड़े क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने और विकास की गति को तेज करने के लिए यह योजना महत्वपूर्ण है।

इस रैंकिंग और प्रोत्साहन व्यवस्था से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण बन रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कार्यों में गुणात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है।

विकास की नई रफ्तार

जालौन और रामपुरा की इस उपलब्धि को जिले के प्रशासनिक अमले और स्थानीय जनता की मेहनत और समर्पण का परिणाम माना जा रहा है। आने वाले दिनों में इन क्षेत्रों में विकास कार्यों को और अधिक प्रभावशाली और तीव्र गति से क्रियान्वित किया जाएगा।

इस सम्मान के बाद पूरे जिले में हर्ष और उत्साह का माहौल है। यह सफलता अन्य विकास खण्डों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

Leave a Comment