Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन नगर में दो घण्टे हुई बारिश से पानी पानी हुआ नगर,,घरों में घुसा गन्दा पानी , परेशान हुये लोग,,

Jalaun news today ।जालौन में बुधवार को दो घंटे की झमाझम बारिश से नगर पानी पानी हो गया। क्या पुरानी बस्ती क्या नयी बस्ती सभी जगह पानी ही पानी दिख रहा है। पानी ने लोगों को गर्मी से राहत दिलायी। पानी की निकासी के लिए बनाये गये नाले अपर्याप्त दिखे। बारिश के बाद नाले उफनाते दिखे तथा गंदा पानी गलियों के साथ दुकानों व घरों में घुस गया जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी।

हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन नगर में आज हुई ढाई घंटे झमाझम बारिश के चलते लोगों को गर्मी से फौरी राहत तो मिल गयी पर दो घंटे की झमाझम बारिश से नगर पानी पानी हो गया। बुधवार को जिस तरह की बारिश दिखी ऐसा कई वर्षों बाद देखने को मिला। नगर के नाले बारिश के पानी से उफान मार रहे थे। चुर्खी रोड पर अभी हाल ही बने नाले में पानी न समाने के कारण चुर्खी रोड के मोहल्ला भवानीराम, चुर्खीबाल, फर्दनवीस, जोशियाना, हरीपुरा, दवगरान, , काशीनाथ, चौधरयाना समेत अधिकांश मोहल्लों में पानी भर गया। जिन मोहल्लों में कभी पानी नही भरता था उन मोहल्लों में पानी भर गया।नगर पालिका परिषद के सामने समेत जगह जगह पानी भरने के कारण जहां लोगों को निकलने में दिक्कत हुई। सबसे ज्यादा परेशानी दो पहिया वाहन चालकों को हुई पानी भरने के कारण बाईक बीच में बंद हो गयी। वहीं नालों का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया जिससे लोगों की मुसीबत बढ़ गयी। बारिश में जलभराव रोकने के लिए नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों को लगाया गया था किन्तु लगातार बारिश होने व सफाई निरीक्षक द्वारा इस ओर ध्यान न देने के कारण नगर की जनता को परेशानियों से दो चार होना पड़ा।

Leave a Comment