जालौन कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने की प्रेसवार्ता,कही यह बात

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । भाजपा सरकार ने न सिर्फ मनरेगा का नाम बदला है बल्कि मजदूरों के काम पाने के अधिकार पर भी हमला किया है। कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत सरकार की मजदूर विरोधी भावना को लेकर ग्रामीण अंचलों में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यह बात कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने स्थानीय गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह सेंगर ने चुुंगी नंबर चार के पास स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने मनरेगा का सिर्फ नाम ही नहीं बदला है बल्कि मजदूरों के काम पाने के अधिकार पर भी हमला किया है। कांग्रेस इसके खिलाफ मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत अभियान चला रही है। इसके तहत पार्टी कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि किस तरह उनके काम पाने के अधिकार को छीना जा रहा है। कहा कि नए कानून में अब मजदूरों के पास काम पाने की कोई कानूनी गारंटी नहीं है। काम केवल मोदी सरकार द्वारा चुने गए गांवों में ही मिलेगा। फसल की कटाई के मौसम में मजूदर को काम नहीं मिलेगा। सरकार आपकी मजदूरी अपनी मर्जी से तय करेगी। ठेकेदारी सिस्टम को लागू किया जा रहा है। काम पाना ठेकेदार ही तय करेगा। इसमें किसी मेट या रोजगार सहायक का सहयोग नहीं मिलेगा। अभी केंद्र सरकासर को पूरी मजदूरी देनी होती थी। अब राज्य सरकार को 40 फीसदी की हिस्सेदारी देनी होगी। राज्य सरकारें अपना खर्च बचाने के लिए शायद काम ही उपलब्ध न कराएं। मनर्रेगा के जिला कॉर्डिनेटर राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि सरकार काम की गारंटी, मजदूरी की गारंटी और जबावदेही की गारंटी मजदूरों को दे। मनरेगा में किए गए मजदूर विरोधी बदलावों को तत्काल वापस किया जाए। काम के संवैधानिक अधिकर की पूर्ण बहाली हो और न्यूनतम मजदूरी 400 रुपये निर्धारित की जाए। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कमल दोहरे, जिला महासचिव ओमनारायण वर्मा, राजेश प्रताप सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष अनिल यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर द्विवेदी, ब्लॉक अध्यक्ष कुठौंद सुधीर द्विवेदी, अतुल पांडेय, जिला सचिव निसार अहमद, डॉ. उमेश दीक्षित, संजय अवस्थी, गोल्डी, लक्ष्मीनारायण चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।