तहसील कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित
पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़
Konch / Jalaun news today । जालौन जनपद में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में आज तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले पूर्व में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। तत्पश्चात फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं का समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी शिकायत को लंबित न रखा जाए और अधिकारी मौके पर जाकर जांच कर प्राथमिकता से समाधान करें। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 47 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 14 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, शेष शिकायतों को निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को सौंपा गया।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी कोंच ज्योति सिंह, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, क्षेत्राधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

