पुलिस मुठभेड़ में सात बदमाश गिरफ्तार,,लाखो के माल सहित अवैध असलहा और नगदी बरामद।
(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जालौन और कुठौंद पुलिस ने एस ओ जी टीम और सर्विलांस की टीम के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार कुठौंद थाना प्रभारी कमलेश कुमार प्रजापति के मुखबिर ने सूचना दी कि थाना क्षेत्र में अंतर्जनपदीय गिरोह है जिसके पास चोरी का माल है और थाना क्षेत्र में चोरी करने की योजना बनाई जा रही है सूचना के बाद पुलिस एक्टिव हो गई और जिले के कप्तान को सूचना दी गई जिसके चलते एस ओ जी और सर्विलांस टीम द्वारा सयुक्त ऑपरेशन किया गया जिसमे पुलिस के दबिश पर बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य के 6 बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाशो से पुलिस ने 188415 रुपए नगद और लाखो के सोने चांदी के जेवरात और अवैध असलहा पकड़े गए है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाशों में मुजाम उर्फ निजाम पुत्र शराफत खान निवासी ग्राम अजनारी थाना कोतवाली उरई, शमशाद पुत्र बड़ेलला उर्फ मटरू निवासी ग्राम मटिया मऊ थाना अकबरपुर कानपुर देहात फरमन पुत्र मजीद खान निवासी ग्राम रालेवजाह थाना कोखराज जनपद कौशांबी जितेंद्र राजपूत उर्फ बोरा पुत्र मक्खन सिंह निवासी ग्राम महावीरपुरा दंगल के पास थाना कोतवाली उरई विकास यादव पुत्र नरेश यादव निवासी ग्राम जैसारी खुर्द थाना डकोर चांद बाबू पुत्र मटरू उर्फ बड़े लाल निवासी ग्राम मटिया मऊ थाना अकबरपुर कानपुर देहात तस्लीम पुत्र यासीन निवासी ग्राम अजनारी थाना कोतवाली उरई पकड़े गए। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाशो पर लूट और चोरी के दर्जनों मुकदमा दर्ज है।
