जालौन डीएम चाँदनी सिंह ने किया इस अभियान का शुभारंभ,, आमजन से की ये अपील

जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में जिलाधिकारी ने शुक्रवार को एमडीएम कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया दवा का सेवन कर फाइलेरिया अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने आमजन से भी इसमें सहयोग करने की अपील की।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार यूपी के जालौन जनपद की डीएम चांदनी सिंह ने शुक्रवार को एमडीएम कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया दवा का सेवन कर फाइलेरिया अभियान का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर डीएम जालौन चांदनी सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि फाइलेरिया बीमारी की रोकथाम के लिए निर्धारित खुराक खाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए ताकि जनपद को फाइलेरिया मुक्त कराने में सफलता प्राप्त की जा सके। उन्होंने इस काम के लिए जनसहयोग से भी अपील की।

Leave a Comment