त्यौहारों पर जिम्मेदार अधिकारी कतई न बरतें लापरवाहीःजिलाधिकारी
पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़
Orai / Jalaun news today । जालौन जनपद में आगामी त्यौहारों गणेश चतुर्थी और बुढ़वा मंगल एवं बारावफात को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने अधिकारियों की संयुक्त बैठक कर कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि त्यौहार अमन-चैन और भाईचारे के साथ मनाए जाएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल, बिजली, साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था में कोई कमी न रहे। साथ ही नगर निकायों को संवेदनशील स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए थानाध्यक्षों को निदेर्शित किया कि सभी संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर नजर रखने, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने और शांति समितियों से सतत संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक योगेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, समस्त अधिशाषी अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

