बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत एवं पुनर्वास कार्यो को पूरी तत्परता के साथ संचालित किया जायेगा
रिपोर्ट आशुतोष शर्मा

Orai / jalaun news today । जालौन जनपद में शनिवार को कालपी तहसील के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में उच्चाधिकारियों का संयुक्त दल स्टीमर से पहुंचा और वहां चल रहे राहत प्रयासों का स्थलीय निरीक्षण किया।
विधायक विनोद चतुर्वेदी, पूर्व विधायक नरेंद्र जादौन, मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे, डीआईजी केशव कुमार चौधरी, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार ने जायजा लिया। अधिकारियों ने मंगरौल स्थित कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए बाढ़ राहत केंद्र और कम्युनिटी किचन का अवलोकन किया तथा वहां मौजूद बाढ़ प्रभावित लोगों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग एवं पशु चिकित्सा विभाग द्वारा लगाए गए शिविरों की व्यवस्था देखी गई।
कमिश्नर ने दिए ये निर्देश
मंडलायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि राहत शिविरों में सभी आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, प्राथमिक उपचार सामग्री तथा पशुओं के लिए टीकाकरण एवं चारे की व्यवस्था समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित की जाए। बाढ़ राहत केंद्र पर उपस्थित पीड़ितों को प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण राहत किट वितरित की गई, जिसमें दैनिक उपयोग की आवश्यक खाद्य सामग्री, स्वच्छता से जुड़ी वस्तुएं और घरेलू सामान शामिल था। प्रत्येक किट में आटा, चावल, दाल, भुना चना, चीनी, नमक, बिस्कुट, लाई, आलू, तेल, हल्दी, मसाले, नहाने व कपड़े धोने का साबुन, डेटॉल सेवलॉन, सैनिटरी पैड, सूती कपड़ा, तौलिया, माचिस, मोमबत्ती, बाल्टी, मग तथा तिरपाल जैसी वस्तुएं शामिल रहीं।
कमिश्नर ने कही यह बात
इस अवसर पर मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार बाढ़ प्रभावित नागरिकों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। राहत कार्यो में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी और प्रत्येक जरूरतमंद तक सहायता पहुँचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
DM ने कही यह बात
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि प्रशासन पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। हर बाढ़ पीड़ित व्यक्ति तक राहत पहुंचाई जा रही है और सभी विभाग समन्वय से सतत कार्य कर रहे हैं। सरकार की त्वरित प्रतिक्रिया और प्रशासनिक सक्रियता ने जनमानस में विश्वास की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन हर स्थिति में जनता के साथ खड़ा है।

